PACL India Limited से पैसा Refund अब मिलेगा !

PACL से पैसा कब मिलेगा? क्या 2019 में PACL का पैसा Refund होगा? ऐसे ही सवाल बीते सालो से मन मे रखे,PACL निवेशक अपनी मेहनत की कमाई के लिए तड़प रहे है। 1 - 2 करोड़ नही,बल्कि पूरे 60,000 करोड़ रुपए का PACL Scam आज निवेशकों के लिए श्राप बन गया है।

1996 में PACL India Limited की शुरुवात होती है,जो खेती-बाड़ी की जमीन और Real Estate बिज़नेस में निवेशकों का पैसा लगाती थी और उन्हें भारी ब्याज दर पर पैसा वापस देने का वादा करती थी। PACL की Full Form "Pearls Agrotech Corporation Limited" है. और PACL India Limited की शुरुवात निर्मल सिंह भंगू ने की थी.

1998 में SEBI (Security & Exchange Board of India) PACL के फ़्रॉड लगने वाले बिज़नेस प्लान पर अपनी नज़र डालती है,पंरतु SEBI उस समय PACL को संदिग्ध शाबित नही कर पाती।

2000 में SEBI PACL के खिलाफ मामले को तेज करती है और मामला राजस्थान हाई-कोर्ट में जाता है। हाई कोर्ट से PACL को रहात मिलती है और 2002 में PACL की तरफ राजस्थान हाई-कोर्ट अपना फैसला देती है। 

2003 से लेकर 2013 तक PACL अपना मार्केट बड़ा करती जा रही थी और फिर 2013 में ही मामला जाता है,सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली में।

सुप्रीम कोर्ट SEBI और CBI को नियुक्त करती है और जांच का आदेश देती है। मामला PACL के खिलाफ बढ़ता जाता है और सुप्रीम कोर्ट का फैसला PACL के ख़िलाफ़ आता है।


PACL India Limited Scam

PACL के Scam शाबित होने के बाद पता लगता है,कि कुल 60,000 करोड़ रुपए लाखो निवेशकों के PACL में फसे है। निवेशकों के पैसे से PACL ने देश के कई कोणों में प्रॉपर्टी खरीद रखी है। जिसे बेचकर सुप्रीम कोर्ट ने पैसे वापस करने का आदेश दिया भी है।पंरन्तु, अब 2018 बीत गया और PACL का पैसा Refund नही हुआ है।

2500 Rs PACL Withdraw Policy

Refund के मामले को लेकर SEBI ने 2018 की शुरुवात में 2500 रुपए या उससे कम Invest कर्ताओ के पैसे PACL Online Refund करने की बात चली थी। जिसके अंदर Investor को 31 मार्च,2018 से पहले आवेदन फ्रॉम भरना था। इसके लिए SEBI ने एक वेबसाइट बनाई थी, sebicommitteepaclrefund .

जिन्होंने सफल तरीके से आवेदन कर,अपने ओरिजिनल Document SEBI तक पहुचाये है,उन्हें अक्टूबर,2018 तक PACL Limited के पैसे Refund मिले है।

PACL India Limited से Refund कब मिलेगा?

PACL India Limited अपने Investor का पैसा Refund कब करेगी,यह अभी भी एक बड़ा सवाल है और हाल-फिलहाल में इसका जवाब कोई नही दे सकता है।

PACL India Limited से Refund के लिए देश में अलग -अलग जगह पर कही धरने होते है। PACL India Limited में कही लोगों के लाखों में रुपए फँसे है। इसके अतिरिक्त PACL में कही किसानों ने भी अपने पैसे निवेश किये है,जो आज सड़क पर आने स्थिति में है।

2019 में होगा Refund

 PACL India Limited के पैसे रिफंड मिलने की आस 2018 में तो पूरी नही हुई,पंरन्तु 2019 में पैसे refund होने के ज्यादा अवसर है।क्योंकि केस लंबे समय से चल रहा और दूसरी बात यह है,कि SEBI अपनी ओर से पूरा जोर भी लगा रही है,कि जल्द से जल्द PACL India Limited की प्रॉपर्टी की नीलामी हो और लोगो के पैसे उन्हें Refund मिल जाए। 
 इसलिए PACL Limited के निवेशक 2019 में पैसे Refund आने की ज्यादा उम्मीद रख सकते है। जिसमे कोई दो राय नही है।

PACL Latest News 2019

 इस साइट को PACL की Latest News और SEBI PACL की हलचल को निवेशकों और जनता तक पहुचाने के लिए बनाया गया है। आप इस साइट को अपना E-mail ID के द्वारा सब्सक्राइब कर सकते है।जिससे आपको PACL SEBI से जुड़ी Latest News सबसे पहले मिलेगी। कोई भी सलाह या सुझाव है,तो हमे कमेंट में जरूर बताए। 
अंत में आपके लिए एक ओर सलाह है,कि इन्टरनेट पर खाश कर youtube के माध्यम से लोगो को गुमराह किया जा रहे है.Youtube पर अभी बहुत से चैनल है,जो PACL India Limited के नाम पर उलटी सीधी खबरे सुनाते है और खुद Internet से मुनाफा कमाते है. इसी विडियो से बचे रहे और इन्टरनेट पर बहुत सी साईट है,जो शत प्रतिशत सही जानकारी देती है,वही ऐसी उलटी सीधी खबरों पर विश्वाश ना करे.








No comments:

Powered by Blogger.